मेरठ, जून 3 -- मेरठ। आबूलेन पर एक कोठी के गेट पर पार्किंग करने पर महिला से विवाद हो गया। कैफे संचालक पिता-पुत्र ने महिला से मारपीट व छेड़छाड़ की। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने कैफे संचालक के बेटे को हिरासत में ले लिया है। सदर बाजार आबूलेन निवासी महिला ने बताया कि कोठी के बाहर एक दूसरा गेट है। जो बंद रहता है। पड़ोस में करण अहलूवालिया पुत्र तरूण अहलूवालिया ने एक कैफे खोल रखा है। गेट के बाहर अवैध तरीके से पार्किंग कराते हैं तथा उस जगह को कब्जाना चाहता है। सोमवार को इसका विरोध किया तो पिता पुत्र ने महिला से मारपीट कर दी। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कैफे संचालक करण को हिरासत में ले लिया। पीड़िता ने पुलिस पर दबाव बनाकर समझौता कराने का आरोप लगाया है। बताया कि कैफे बिना लाइसेंस पुल...