मेरठ, नवम्बर 22 -- एमडीए ऑफिस में शुक्रवार सुबह बाइक पार्किंग को लेकर शुरू हुई कहासूनी मारपीट में बदल गई। आरोप है खुद को वकील बताकर कुछ युवक पार्किंग को लेकर होमगार्ड से भिड़ गए और हाथापाई की नौबत आ गई। शुक्रवार दोपहर कुछ लोग बाइक लेकर एमडीए ऑफिस पहुंचे। वे बाइक परिसर के अंदर लगाने लगे। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने उन्हें बाहर वाहन खड़ा करने को कहा। इसी बात पर युवक भड़क गए। सिविल लाइन पुलिस पहुंची और स्थिति संभाली। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...