बरेली, जून 4 -- बरेली टैंकर-ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारियों तथा संचालकों ने एसडीएम एन राम को ज्ञापन सौंपते हुए टैंकरों की पार्किंग को लेकर हो रही परेशानी से अवगत कराया। उन्होंने चेताया कि उनकी समस्या का निस्तारण नहीं कराया गया, तो वह हड़ताल पर चले जायेंगे। पिछले दिनों एक टैंकर में विस्फोट होने के बाद प्रशासन ने प्राइवेट पार्किंग या सड़क किनारे टैंकर लगाने पर रोक लगा दी है। लोगों का कहना है कि पेट्रोलियम डिपो के अंदर पार्किंग में टैंकर खड़े करने से कम्पनी अफसर मना कर रहे हैं। ऐसे में टैंकर संचालक आखिर रात में टैंकर कहां खड़े करें। उन्होंने एसडीएम एन राम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि पेट्रोलियम डिपो के अंदर पार्किंग में टैंकर लगाने की अनुमति प्रदान की जाए। इसके अलावा सभी टैंकर-ट्रांसपोर्ट संचालकों ने एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल भी की। कुछ टैंकर सं...