जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- विधायक सरयू राय की ओर से विगत दिनों पांच घंटे पार्किंग के एवज में 5310 रुपये का जुर्माना ठोंकने संबंधित घटना के संबंध में 29 अगस्त को लिखे पत्र का अब चक्रधरपुर रेल मंडल के सहाय़क वाणिज्य प्रबंधक ने जवाब दिया है। जवाब में कहा गया कि पार्किंग की ठेकेदारी ई-नीलामी के माध्यम से होती है। इसमें रेलवे की कोई भूमिका नहीं होती। इस जवाब पर विधायक ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि रेलवे को यह पता है कि रेलवे स्टेशन पर कितनी गाड़ियां आती-जाती हैं, पैसेंजर कितने आते-जाते हैं। ऐसी स्थिति में पार्किंग बहुत ऊंची दरों पर दी जाती है और रेलवे मौन रहता है। ऐसे में यह क्यों न माना जाए कि रेलवे पार्किंग को मुनाफाखोरी का धंधा बना रहा है। इस पत्र में रेल प्रबंधन ने जो तर्क दिए हैं, वो विश्वसनीय नहीं है। रेलवे की पहली जिम्मेदारी है यात्रियों...