नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, व.सं.। डाबरी इलाके में एक शख्स ने अपने पड़ोसी पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। सूत्रों की माने तो पड़ोसियों में पार्किंग को लेकर विवाद है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित 36 वर्षीय आर वेलमुरुगन परिवार के साथ बीते 15 साल से आरजेडबी-23 तमिल एन्क्लेव में किराए के मकान में रहता है। वह एक निजी कंपनी में काम करता है। पीड़ित ने बताया कि 27 मई की रात वह अपनी बहन के घर के बाहर खड़ा होकर जीजा से बात कर रहा था। इसी दौरान पीड़ित के पड़ोसी सावंत ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...