बरेली, सितम्बर 9 -- कृष्णानगर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता राजीव मौर्य का कहना है कि 10 जुलाई को उनके पिता कमलापत मौर्य अपनी किराने की दुकान पर बैठे थे। तभी पड़ोसी विपिन ने अपनी कार दुकान के सामने खड़ी कर गया। पिता ने कार हटाने को कहा तो विपिन ने मारपीट शुरू कर दी। वह पहुंचे तो विपिन, उसके भाई शिवकुमार उर्फ पप्पू, दोस्त गुरमीत सिंह और पांच-छह अन्य लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया। कोर्ट में शिकायत कर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...