लातेहार, मार्च 22 -- बेतला, प्रतिनिधि । रेंजर उमेश कुमार दूबे ने गत दिनों पलामू किला परिसर में अचानक आग लगने से जलकर खाक हुई एक कार की घटना को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए संबंधित वनकर्मियों को सुरक्षित वन क्षेत्र में पार्किंग के वाहनों पर पैनी निगाह रखने का सख्त निर्देश दिया है।इसबारे में रेंजर उमेश कुमार दूबे ने कहा कि यह कुछ अलग बात है कि संयोग से उक्त घटना में पास के जंगल आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए और कोई क्षति नहीं हुई। पर कार में अचानक हुई आगलगी की घटना से वनकर्मियों को आइंदे से काफी सजग और सतर्क रहने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...