मेरठ, मई 2 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता लालकुर्ती थाना क्षेत्र में पार्किंग के पैसों को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया। आरोप है कि पार्किंग संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मरीज को भर्ती कराने आए युवक के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। दयानंद नर्सिंग होम वाली रोड पर नाले पर एक पार्किंग बनी है। इसका संचालन सरधना निवासी अंकित, शिवम, सतेंद्र और सौरभ कर रहे हैं। कंकरखेड़ा का अर्जुन किसी मरीज को भर्ती कराने दयानंद नर्सिंग होम आया था। उसने कार पार्किंग में लगाई, तभी अंकित से उसकी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि अंकित ने साथियों के साथ मिलकर अर्जुन पर हमला कर दिया। उसी समय दो युवक बाइक पर आए और अर्जुन पर फायरिंग कर दी। अर्जुन बाल-बाल बच गया। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले। अर्जुन ने पुलिस कंट्रोल रूम को हमले व फायरिंग की...