मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- टाउन हाल वाहन पार्किंग के ठेका पूर्व से ही चर्चाओं में रहा है। इस पार्किंग में पूर्व में ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने अवैध वसूली का खेल स्वयं पकडा था। अब इस पार्किंग के ठेके में फर्जी दस्तावेज और वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। भाजपा सभासद देवेश कौशिक ने इस मामले में ईओ से लिखित में शिकायत की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। देवेश कौशिक ने कहा कि नगर पालिका का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभासद देवेश कौशिक ने शिकायत करते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 में नगर पालिका परिषद परिसर में स्थित पार्किंग के ठेके को फर्जी दस्तावेज के अधार पर आवटिंत किया गया है। वहीं वर्तमान वित्तिय वर्ष (अक्टुबर से मार्च) 2025-26 में पार्किंग के ठेके को देने में वित्तिय अनियमिता की गई है। उन्होंने बताय...