नोएडा, अगस्त 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सलारपुर गांव में सोमवार रात दो बदमाशों ने पार्किंग के केयरटेकर पर फायरिंग कर दी। पैर में गोली लगने से केयरटेकर घायल हो गया। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया की सलारपुर के शिवनगर कॉलोनी में रहने वाला दीप हनुमान उर्फ दीपू सोमवार शाम को सेक्टर-49 थाना क्षेत्र स्थित एक खाली प्लॉट में सो रहा था, तभी वहां बीतेश भाटी और रवि भाटी पहुंचे। यहां दीपू की दोनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों ने दीपू के ऊपर फायर कर दिया। गोली दीपू के बाएं घुटने में लगी। सलारपुर गांव निवासी नितिन के मुताबिक उनकी पिलर संख्या-84 के पास पार्किंग है। पार्किंग की देखरेख दीपू करता है। सोमवार रात करीब सवा आठ बजे दीपू पार्किंग पर था, तभी गांव को रहने वाले बीतेश और रवि आए। ...