हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी। जरूरी सुविधाओं की चाह में हर व्यक्ति का सपना होता है किसी अच्छी हाउसिंग सोसाइटी में अपना घर लेना। लेकिन हल्द्वानी में छोटी मुखानी में बने गोकुलधाम सोसायटी के बनाए गए फ्लैट यहां के लोगों के परेशानी का कारण बन गए हैं। सोसायटी में अपनी गाढ़ी कमाई लगा कर फ्लैट लेने वाले लोग अब पार्किग की समस्या से जूझ रहे हैं। बिल्डिंग के आगे बनी पानी की टंकियों को पार्किंग दिखाकर दर्जनों लोगों को फ्लैट बेच दिए। वहीं अब कार तो दूर दोपहिया वाहन तक पार्क करना मुश्किल बना है। करीब 15 साल पहले बनाई गई गोकुलधाम सोसायटी में लोगों को प्लॉट के साथ फ्लैट बना कर बेचे गए। इस दौरान यहां 12-12 फ्लैट के दो ब्लॉक बनाए गए। इसके लिए बिल्डिंग के बाहर बनी पानी की टंकियों के ऊपर पार्किग दर्शा दी गई। फ्लैट खरीदने को आने वालों को खाली प्लॉट में भी पा...