मऊ, जुलाई 27 -- मऊ, संवाददाता। उ.प्र. उद्योग उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अजय साहू के नेतृत्व में व्यापारियों ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पार्किंग की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल को मांग पत्र सौंपा। नगर पालिका अध्यक्ष ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपे गए मांग पत्र कहा गया है कि मऊ नगर काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। घनी आबादी और सकरे रोड होने के कारण ट्रैफिक जाम बना रहता है। शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग नहीं होने के कारण लोग सड़कों के किनारे गाड़ियां खड़ी करने को विवश हैं, जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके कारण उद्योग धंधे भी प्रभावित होते हैं। प्रतिनिधिमण्डल ने पालिकाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आजमगढ़ तिराहा स्थित नगर पालिका की भूमि पर मल...