मेरठ, नवम्बर 15 -- शहर में पार्किंग की नीति कैसी हो, कैसी व्यवस्था हो यह अफसर तय नहीं कर पा रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि इसे लेकर होने वाली बैठक में ही अफसर नहीं पहुंच रहे। शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ। शासन के आदेश के तहत पार्किंग स्थान के निर्धारण, अनुरक्षण और संचालन को लेकर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पार्किंग प्रबंध समिति का गठन किया गया है। समिति में मेडा, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, प्रशासन, पीडब्लूडी, परिवहन विभाग, नगर नियोजन, निगम लेखा और नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी, सहायक अभियंता आदि को सदस्य बनाया है। समिति की पहली बैठक छह अक्तूबर को होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी। इसके बाद 14 नवंबर की तारीख तय हुई। शुक्रवार की बैठक में भी नगर निगम, एआरटीओ, बिजली विभाग के ही अधिकारी पहुंचे। अन्य कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। बैठक नहीं हो सकी। कोई निर्णय न...