पूर्णिया, जुलाई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में विभिन्न जगहों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वाहन लगाने के चक्कर में सड़क पर ही वाहन लगाने की लोगों की मजबूरी है। खासकर राजेन्द्र बाल उद्यान के आसपास वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्किंग नहीं होने से लोग चाहकर भी राजेन्द्र बाल उद्यान नहीं जा पाते हैं। बोटिंग शुरू होने से लोग अपने बच्चों परिवार के साथ यहां आना तो चाहते हैं लेकिन इस जगह पर वाहन लगाने की परेशानी के चक्कर में किसी अन्य जगह पर बच्चों को घुमा दिया जाता है। सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग पर यातायात पुलिस जुर्माना वसूलती है। हालांकि लोग नियम को लेकर काफी जागरूक हैं। इस कारण लोग खुद सड़क किनारे चार पहिया वाहन...