अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में पार्किंग की समस्या आम हो गई है। सामान्य दिनों में शहर के लोगों के वाहनों का ही लोड सड़कों पर होता है। वहीं सहालग के सीजन में यह कई गुना बढ़ जाता है। इन दिनों शादियों के दौर में यही देखने को मिल रहा है। जिन मैरिज होम्स, बैंक्वेट हॉल, गेस्ट हाउस में दो हजार लोगों की दावतें हो रही हैं। वहां 200 वाहनों के भी खड़े कराने की क्षमता नहीं है। पार्किंग के नाम पर मजाक बनाया जा रहा है। मानचित्र में बारातघरों में पार्किंग दर्शाई तो गई लेकिन क्षमता के अनुरूप नहीं। आरटीओ के आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब साढ़े आठ लाख वाहन पंजीकृत है। इसके अलावा सैकड़ों वाहन रोजाना बाहर से मुख्यालय आते हैं। पार्किंग की क्षमता नहीं बढ़ने से सड़क किनारे ही आड़े-तिरछे वाहन खड़े किए जा रहे हैं, जिससे जाम लगने से राहगीरों...