अलीगढ़, नवम्बर 5 -- 02 लाख तक है एक दिन का अधिकतम बारातघर का किराया 100 कारों के खड़े होने की भी नहीं है पार्किंग 400 से ज्यादा बारातघर शहर में हैं संचालित 75 से अधिक को एडीए पार्किंग न होने पर जारी कर चुका है नोटिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सहालग के सीजन में शहर में संचालित कई मैरिज होम्स, बैंक्वेट हॉल, गेस्ट हाउसों का एक दिन का किराया एक लाख से भी ऊपर है। ऐसे बारातघरों में जब सुविधाओं की बात करेंगे तो वह शून्य हैं। हाईफाई किराया लेकर भी पार्किंग व्यवस्था संचालक नहीं कर पा रहे हैं। शादी समारोह के लिए अगर आप शहर में किसी बारातघर को बुक कराने जाएंगे तो औसतन किराया 80 हजार से एक लाख रूपए एक दिन का आएगा। यह सिर्फ बारातघर का किराया है। इसके अलावा आपको फूलों की सजावट, स्टेज, डीजे आदि का किराया अलग से देना होगा। ऐसे में यह किराया हो जाता है डेढ...