अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में जाम की समस्या इन दिनों अपने पूरे चरम पर है। हर सड़क, तिराहे व चौराहे पर जाम लगता है। इसकी वजह अतिक्रमण के साथ ही पार्किंग भी है। शहर के अधिकांश मैरिज होम संचालकों ने पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है। इतना ही नहीं कई मैरिज होम, बैंक्वेट हॉल, गेस्ट हाउस कृषि भूमि पर ही बना दिए गए और पार्किंग के भी इंतजाम नहीं किए गए। अब सहालग के सीजन में जाम की समस्या और विकराल रूप लेती जा रही है। आगरा रोड, मथुरा रोड, अलीगढ़-पलवल हाईवे, रामघाट रोड, तालानगरी पर कई ऐसे मैरिज होम, गेस्ट हाउस संचालित हैं जो कि अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। इनमे से कई तो ऐसे हैं जो कृषि भूमि पर ही बना दिए गए। पूर्व में ट्रैफिक पुलिस ने शहर के सभी थानों में पार्किंग को लेकर सर्वे कराया था। इसमें काफी चौकाने वाले तथ्य सामने आए...