अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर ही नहीं बल्कि कस्बे और गांवों की सड़कों पर भी बैंड-बाजा-बारात से जाम लगता है। खैर व जट्टारी में मैरिज होम्स की सड़क पर पार्किंग की वजह सहालग के दिनों में घंटों जाम की स्थिति रहती है। नोएडा व दिल्ली जाने वाले वाहन घंटों सड़कों पर निकलने वाली बारात व खड़े वाहनों की वजह से लगने वाले जाम से घंटों जूझते हैं। देवोत्थान एकादशी पर हुए शादी समारोह कस्बा क्षेत्रों में मुख्य रूप से खैर, जट्टारी, इगलास क्षेत्र में शादी समारोह में आए लोगों द्वारा सड़क किनारे ही अपनी गाड़ियों के पार्क कर दिए जाने के कारण जगह-जगह लोगों को जाम का सामना कराना पड़ा। इससे उन सड़कों से गुजरने वालों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सहालग के अलावा भी खैर-जट्टारी रूट पर सड़कों के संकरे व अतिक्रमण होने की वजह...