समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- समस्तीपुर। शहर के विभिन्न बाजारों में करीब एक लाख से अधिक लोग खरीदारी के लिए प्रतिदिन विभिन्न वाहनों से आते हैं। इन लोगों के लिए नगर निगम प्रशासन ने कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है। इस कारण सड़क किनारे या दुकान के सामने लोग वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे सड़कों पर जाम लग जाता है। लोगों को आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो वाहन चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। स्थानीय दुकानदार शहर में पार्किंग की व्यवस्था चाहते हैं ताकि ग्राहकों को खरीदारी के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। शहर में प्रमुख सड़क व बाजारों में वाहनों की अवैध पार्किंग धड़ल्ले से की जा रही है। इससे मुख्य सड़क के अलावे ब्रांच रोड में भी दिनभर जाम लगा रहता है। शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन...