रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- रुद्रपुर। पार्किंग कर्मी से मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, शिवनगर वार्ड आठ निवासी सौरभ रस्तोगी पुत्र बाबू राम रस्तोगी ने बताया कि एक अक्तूबर की देर रात वह रोडवेज रामलीला मैदान के पास पार्किंग की पर्ची काट रहा था। आरोप लगाया कि वार्ड के ही संदीप कश्यप और अर्पित नाम के दो युवक वहां पहुंचे और उससे मारपीट की, जिससे उसकी जेब में रखे रुपये गिर गए। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...