फरीदाबाद, फरवरी 26 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में बीती रात कार पार्क करने व साइड देने की मांग पर जगह-जगह खूब मारपीट हुई। मारपीट में एक दंपत्ति समेत करीब चार लोग घायल हैं। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही संबंधित थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार पहला मामला खेड़ीपुल थाना अंतर्गत सेक्टर-85 की है। एक सोसाइटी में रह रही रिद्धी चौधरी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह परिवार के साथ सेक्टर-85 में रहती है। उनका फ्लैट सोसाइटी में पहली मंजिल पर है। 23 फरवरी को रात करीब साढ़े नौ बजे उनके पति रिवन्द्र सिंह ने सोसाइटी के पार्किंग में कार पार्क की थी। तभी उपरी मंजिल पर रह रहा पड़ोसी कृष्ण यादव पार्किंग में निर...