गोरखपुर, जून 28 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के एल्युमिनियम फैक्ट्री रोड स्थित ब्लिंकिट कंपनी के राइडर (डिलिवरी ब्वॉय) ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। युवकों का आरोप है कि कंपनी द्वारा अधिक युवकों को रखने पर उन्हें कमीशन कम मिल रहा है। वाहनों को पार्किंग में नहीं रखने दिया जा रहा है और पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। जानकारी के मुताबिक, एल्युमिनियम फैक्ट्री रोड पर स्थित ट्रांसफॉर्मर तिराहे पर एक कॉम्प्लेक्स में घरेलू सामानों की सप्लाई करने वाली ब्लिकिट कंपनी का ऑफिस है। जिसमें राइडरों द्वारा आर्डर पर घरेलू सामानों की 24 घंटे सप्लाई की जाती हैं। इस कंपनी में गोरखपुर समेत अन्य जनपदों के युवक काम करते हैं। आजमगढ़ के अनिल कुमार, सरैया बाजार के सोनू और पिपराइच के अरविंद मौर्य ने बताया कि पहले कंपनी में 50 से कम युवक काम करते ...