चित्रकूट, नवम्बर 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। सीतापुर स्थित रैन बसेरा में पार्किंग और आवास नीलामी ठेका में अवैधानिक प्रक्रिया अपनाए जाने के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, ईओ लाल जी यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ कर्वी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि पूर्व के ठेकेदार को 10 प्रतिशत की वृद्धि कर ठेका दे दिया गया। जबकि 20 प्रतिशत की वृद्धि पर शिकायतकर्ता को ठेका मिला था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सीतापुर कस्बे के तीर्थराजपुरी निवासी नीरज कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसे एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए नगर पालिका क्षेत्र स्थित रैन बसेरा सीतापुर में वाहन पार्किंग और आवास नीलामी बोली में 20 प्रतिशत वृद्धि की दर से ठेका मिला था। लेकिन...