भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में आमलोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। खासकर ऐसे लोग जो अपने परिजन को स्टेशन पर छोड़ने के लिए आते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लेने के कारण जब वे स्टेशन परिसर में नहीं जा पाते हैं तो उन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन दो सौ अधिक लोग पार्किंग में वाहन को पार्क करते हैं। कुल मिलाकर 20 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन भागलपुर स्टेशन पर होता है। लेकिन पार्किंग एरिया में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से आमलोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस तरह के तमाम मामलों को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने रेलवे के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...