भागलपुर, अगस्त 14 -- भागलपुर। भागलपुर स्टेशन के पार्किंग एरिया में जलजमाव से यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार रेलवे के अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हल्की बारिश होने के बाद पार्किंग एरिया में जलजमाव हो जाता है। इससे यात्री ही नहीं रेलवे के कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सर्कुलेटिंग एरिया के पश्चिम गेट पर स्थिति काफी दयनीय है। रेलवे के अधिकारी आते हैं और सिर्फ प्लेटफार्म पर निरीक्षण कर चले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...