प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर की कई प्रमुख सड़कों के साथ ही नगर पालिका के पार्किंगस्थल पर रेत, गिट्टी को भारी मात्रा में डंप कर दुकानदार व्यापार कर रहे हैं। सुगम यातायात में बाधाक बने रहे मनमाने दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका कार्रवाई नहीं कर रही है। भारी वाहनों के चलने से नाला, पार्किंग स्थल की इंटरलॉकिंग नष्ट हो रही है। शहर क्षेत्र को जोड़ने वाली सिटी रोड पर सगरा वार्ड के समीप कुछ दिन पहले नगर पालिका ने ई-रिक्शा, बस व कार पार्किंग की सुविधा के लिए सड़क किनारे 150 मीटर के क्षेत्रफल में पार्किंग प्वाइंट बनवाया। पार्किंग स्थल के पास लोगों को बैठने के लिए सीमेंट कंक्रीट की कुसी भी लगी है। परिसर में इंटरलॉकिंग बनाकर पत्थर लगाया गया है। इसी स्थान पर कई दिनों से दुकानदार कई ट्रक गिट्टी और रेत डंप कर दिया है। कटरा रोड...