मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया। वहीं, अपहरणकर्ता बाबू लाल सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित वर्तमान में उपमुखिया है। पुलिस ने उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, किशोरी का न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया। मामले को लेकर परिजनों ने 20 नवंबर को थाना में केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 16 वर्षीया किशोरी 18 नवंबर की शाम छह बजे घर से निकली थी। पूर्व से घात लगाए आरोपित ने किशोरी का अपहरण कर लिया। कांड के अनुसंधानकर्ता नम्रता आंनद ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...