मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। पारू अंचल के सीओ मुकेश कुमार सहित पांच आरोपितों के विरुद्ध विशेष न्यायालय (निगरानी) में मंगलवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद जैतपुर थाना के पोखरैरा गांव निवासी रंजीत कुमार ने दाखिल किया है। अन्य आरोपितों में राजस्व कर्मचारी नेमनापुर के विद्यानंद कुमार, राजस्व कर्मचारी विशुनपुर सरैया के कौशल कुमार, रतवारा के पूर्व सरपंच की पत्नी अंजू देवी, देवरिया थाना के रामचंद्रपुर के देवेंद्र सिंह शामिल हैं। विशेष निगरानी कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए एक अगस्त की तिथि तय की है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने जालसाजी कर फर्जी वंशावली तैयार किया। उसकी दादी के नाम का केवाला की जमीन साजिश के तहत मोटी राशि लेकर आरोपितों के नाम पर जमाबंदी कायम कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...