मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार को ईसीजी जांच शुरू हुई। इसकी शुरुआत होने से प्रखंड क्षेत्र के मरीजों को अब बाजार में जांच कराने से छुटकारा मिल जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हैदर अयूब ने बताया कि सीएचसी में यह जांच शुरू हो जाने से ब्लडप्रेशर और हार्ड के मरीजों को काफी सहूलियत होगी। अब इन मरीजों को बाजार में अधिक पैसा देकर जांच करना नहीं पड़ेगा। बताया कि सीएचसी में एक्स-रे के साथ 45 प्रकार की जांच की सुविधा मरीजों को मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...