मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। होली पर्व को लेकर मंगलवार को पारू थाना परिसर में बीडीओ अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें थाने क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस दौरान बीडीओ ने प्रखंड के सभी लोगों से होली का पर्व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। थानेदार मोनू कुमार ने होली पर फुहड़ गीत नहीं बजाने और शांतिपूर्वक पर्व मनाने को कहा। बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है। लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात सामने आए तो उन्हें तुरंत सूचना दें। मौके पर मुखिया अजय रस्तोगी, मुखिया प्रतिनिधि मोती लाल राम, मो. समीम, मुकेश कुमार, सुनील यादव, रोहिचन्द्र ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...