मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के लालूछपरा नीमपट्टी गांव में सोमवार को हाइटेंशन तार टूटकर घर पर गिर गया। चपेट में आने से हीरामन बैठा की पत्नी मिंता देवी (50) और मुन्ना बैठा की पत्नी जूही कुमारी (25) झुलस गई। वहीं, कई लोग बाल-बाल बच गए। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों महिलाओं को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं। परिजनों ने कनीय अभियंता को सूचना देकर लाइन कटवाया। परिजन गौतम कुमार ने बताया कि घर के पास से 11 हजार केवीए का तार गया हुआ है। सोमवार देर शाम तार टूटकर घर और दरवाजे पर खड़े ट्रक पर गिर गया। उसके बाद घर की दीवार में करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से दोनों महिलाएं झुलस गई। बताया कि तार काफी बदहाल है। दस दिन पहले भी तार टूटकर गिरा था, जिसमें कई लोग...