मुजफ्फरपुर, जून 13 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक पर गुरुवार की रात पुलिस ने देसी कट्टा खरीद-बिक्री करते मझौलिया बिचला टोला निवासी अजमत हुसैन को पकड़ा है। वहीं, उसी गांव का मो. एजाज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने अजमत हुसैन की कमर से एक देसी कट्टा के अलावा बाइक की सीट पर झोला में लपेटकर रखा दूसरा कट्टा बरामद किया है। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि पीएसआई लालबाबू को सूचना मिली कि मझौलिया चौक पर दो युवक हाईस्पीड बाइक खड़ी कर हथियार की खरीद-बिक्री कर रहा है, जिसके आधार पर छापेमारी की गई। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानेदार ने बताया कि अजमत का आपराधिक इतिहास खंगाला जाएगा। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां स...