मुजफ्फरपुर, मई 4 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। आनंदपुर खरौनी गांव के पास से बीते शनिवार की रात हथियार के बल पर बदमाशों ने बोलेरो और चालक का मोबाइल लूट लिया। चालक उत्कर्ष कुमार की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के तीन घंटे बाद टड़वा मझौलिया गांव के पास से बोलेरो और मोबाइल को बरामद कर लिया। वहीं, केशोपुर बभनगांव निवासी धर्मवीर कुमार, दिनेश कुमार को देसी कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। दारोगा सूर्यप्रकाश रंजन ने बताया कि जाफरपुर बाजार से साहेबगंज जाने के लिए बदमाशों ने किराए पर बोलेरो लिया। चालक से बोला कि आनंदखरौनी जाना है। वहां से भी एक व्यक्ति चलेगा। चालक के आनंदपुर खरौनी गांव के पास पहुंचते ही गाड़ी के अंदर बैठे बदमाशों ने चालक उत्कर्ष कुमार को हथियार दिखाकर बोलेरो से उतार दिया और गाड़ी लेकर भाग गये। चालक की...