मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के जाफरपुर बाजार स्थित घर में सोमवार देर रात पारू पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान घर से 150 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। मौके से पुलिस ने शराब धंधेबाज पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। वहीं, तीन तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ व एफआईआर के बाद मंगलवार को गिरफ्तार दोनों तस्कर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दारोगा अश्विनी कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि जाफरपुर बाजार में शराब की बिक्री की जा रही है। इसके आलोक में छापेमारी कर एक घर से 150 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से तस्कर अंकित कुमार और उसके पिता विजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान संजय कुमार चौधरी, पप्पू चौधरी एवं अभिजीत कुमार फरार हो गए। बताया कि फरार तस्करों के गिरफ्तार...