मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने बैजलपुर निवासी राजदेव राय से 51 हजार रुपये छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पूरब दिशा की ओर भाग गए। मामले को लेकर राजदेव राय के पुत्र विनोद कुमार यादव ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार को पिता राजदेव राय के साथ बाइक से पीएनबी शाखा गया था। घर बनाने के लिए 50 हजार की निकासी कर झोला में रख लिया। झोला पिता के हाथ में था। गोपालपुर पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा, इतने में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आये और पिता के हाथ से रुपये भरा झोला छीनकर फरार हो गये। थानेदार ने बताया कि बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...