मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कर्मवारी गांव स्थित मुख्य मार्ग पर बीते मंगलवार की शाम बाइक की ठोकर से रामजीत महतो (80) की मौत हो गई। वह सड़क पार कर छोटे भाई को बुलाने जा रहे थे। हादसे के बाद चालक बाइक लेकर भागने में सफल रहा। परिजनों की सूचना पर बुधवार को पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक मदन छपरा गांव की ओर तेज गति से जा रहे थे। रामजीत महतो अपने छोटे भाई के घर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार तीनों युवकों को भी हल्की चोट लगी है। परिजनों ने बताया कि बाइक चालक के कुछ परिचित लोग उसे जबरन भगा दिया। थानेदार ने बताया कि मामले की छा...