मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के जाफरपुर-अंबारा मार्ग पर गद्दोपुर चौक के पास मंगलवार को बस ने बाइक में ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए पारू सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. अंकित कुमार सिंह ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। उसकी पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी बैजू राम के पुत्र अर्जुन कुमार (22) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अर्जुन गद्दोपुर गांव में अपनी बहन के यहां आया था। वहां से लौटने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस ने उसे ठोकर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। थानेदार ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हि...