मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के 32 पैक्सों में 22 का धान खरीद के लिए चयन किया गया है। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि चयनित पैक्सों को एक नवंबर से 28 फरवरी तक धान की खरीदी करनी है। बताया कि सरकार ने 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। प्रखंड के आनंदपुर खरौनी, वहदीनपुर, बाजितपुर, भगवानपुर सिमरा, विशुनपुर सरैया, चोचाही छपरा, देवरिया पूर्वी, जाफरपुर, ग्यासपुर, फतेहाबाद, जगदीशपुर बाया, कमलपुरा, कटारू, खुटाही, कोइरिया निजामत, लालूछपरा, मंगुरहिया, मोहब्बतपुर, मोहजामा, नेकनामपुर, पारू उत्तरी और उस्ती पैक्स का धान खरीद के लिए चयन किया गया है। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अब तक उस्ती पैक्स ने 98 क्विंटल धान की खरीदी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...