मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- पारू। चौक स्थित 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को जल गया। इस कारण उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, जेई अभय कुमार ने बताया कि ओवरलोड के कारण ट्रांसफॉर्मर जला है। शुक्रवार की सुबह मरम्मत की जाएगी। वहीं, लोड के अनुसार नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...