मुजफ्फरपुर, जून 20 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव के पास एसएच-74 पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक पारू गांव के गोपालपुर टोले निवासी दिनेश सिंह के 23 वर्षीय पुत्र मणि कुमार को इलाज के लिए पारू चौक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। परिजनों ने बताया कि मणि बाइक से सरैया से अपने घर आ रहा था। लालू छपरा गांव के पास ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें मणि घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...