मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की मंगुरहिया पंचायत के भेलाईपुर गांव में रविवार को अवैध शराब की फैक्ट्री की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। एएलटीएफ प्रभारी सूर्यरंजन प्रकाश की सूचना पर पारू, जैतपुर और देवरिया थाने से पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। उसके बाद सभी शराब तस्कर भाग गए। इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री सहित करीब एक हजार लीटर देसी शराब को नष्ट किया। एएलटीएफ प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान ग्रामीण विरोध करने लगे। स्थिति को भांपते हुए तत्काल थानेदार को सूचना दी गई। थानेदार मोनू कुमार ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। उसके बाद दो और थाने की पुलिस पहुंच गई। थानेदार ने बताया कि फरार तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है। उधर, डेलुआ गांव में किराना दुक...