मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पारू थाने के फंदा गांव में उत्पाद की टीम ने बुधवार की देर रात शराब तस्कर संदीप कुमार के ठिकाने पर छापेमारी कर 219 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, रविप्रकाश उर्फ पिंटू साह और छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि संदीप कुमार फरार बताया जा रहा है। ट्रैक्टर, कार और स्कूटी भी जब्त की गई है। मुजफ्फरपुर उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि फंदा चौर में संदीप कुमार ने बड़ी मात्रा में शराब की खेप मंगाई है, जिसके आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान कार से शराब की खेप लेकर फंदा चौर की ओर से निकले रविप्रकाश उर्फ पिंटू साह और छोटू कुमार को पकड़ लिया गया। एक तस्कर स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। उसकी स्कूटी पर एक कार्टन शराब लदी थी। कार से 18 कार्टन शराब मिली। दोन...