मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की बैजलपुर पंचायत के कर्मवारी गांव से गुजरने वाली उपवितरणी (नहरी) के बांध पर मंगलवार को खेलने के दौरान एक आठ वर्षीय बालक गिरकर पानी में डूबने लगा। वहां मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखते हुए बालक को पानी से निकाला और इलाज के लिए पारू सीएचसी ले गए। वहां मौजूद डॉ. जितेंद्र कुमार ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। डॉक्टर ने बताया कि बालक अब बिल्कुल स्वस्थ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी अखिलेश कुमार का आठ वर्षीय पुत्र अर्पित कुमार कुछ बच्चों के साथ उपवितरणी के बांध पर खेल रहा था। खेलने के दौरान अर्पित उपवितरणी के पानी में गिर गया और डूबने लगा। उसको डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने पानी में कूद उसे बचाया और इलाज के सीएचसी लाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...