मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में पूरे वर्ष बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को बुधवार को 'उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय पारू (बालक) के प्रांगण में सामारोह आयोजित होगा। इसकी जानकारी प्रखंड मध्यान भोजन प्रभारी नवग्रह नारायण सिंह नवेन्दु ने मंगलवार को दी। बताया कि स्थानांतरित हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद को विदाई भी दी जाएगी। राष्ट्रीय मेघा प्रतियोगिता में सफल प्रखंड के 61 विद्यार्थियों का भी सम्मान होगा। समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. राजू कुमार सिंह, पारू विधायक अशोक कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख मधुमाला कुमारी, उपप्रमुख रीता देवी आदि शामिल होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...