मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पारू के उस्ती पंचायत अंतर्गत सिंगाही गांव में बीते एक अगस्त से ब्लैक आउट है। एक अगस्त की रात को गांव का ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड और पुराना होने की वजह से जल गया, जिस कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। बच्चों की पढ़ाई कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गई है। सिंगाही निवासी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. साकेत रमण ने बताया कि एक अगस्त को ट्रांसफॉर्मर जल गया था। इसके बाद से बिजली कंपनी के कई पदाधिकारी और कर्मियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया, जब जिलास्तरीय अधिकारियों को कॉल किया तो रिसीव नहीं किया। देवरिया के जेई रोहित कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की जानकारी मिली है। बुधवार को बदल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...