पटना, फरवरी 22 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एवं मुजफ्फरपुर जिला राजद के प्रभारी चितरंजन गगन के अनुसार शुक्रवार की रात खाना खाने के समय पूर्व विधायक मिथिलेश प्रसाद यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई और पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनका निधन हो गया। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने बताया कि मिथिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में 16 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिला राजद की समीक्षा बैठक के साथ ही 17 फरवरी को सीतामढ़ी के सोनवर्षा में जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल थे। मिथिलेश यादव के निधन से राजद परिवार मर्माहत है। गगन ने बताया कि वे 1995 में जनता दल और 2000 और 2005 में राजद के टिकट पर पारु विधानसभा से विधायक चुने गए थे और लंबे समय तक मुजफ्फरपुर जिला राजद के अध्यक्ष रहे थे। वर्तमान में वे पार्टी के...