मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से दो युवतियों के अपहरण का मामला सामने आया है। दोनों के पिता ने अज्ञात व्यक्तियों पर पुत्री के अपहरण के आरोप में केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एक युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री नौ नवंबर की सुबह घर के किसी काम से बाहर निकली। इसके बाद देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। फिर उसकी तलाश शुरू की गई। इस बीच एक अनजान नंबर से मोबाइल पर कॉल आई। कहा गया कि पुलिस को सूचित करने पर अंजाम बुरा होगा। फिर दूसरे नंबर से कॉल कर दो लाख रुपये की मांग की गई। उधर, दूसरे गांव से अपहृत 18 वर्षीय छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री 10 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकली थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन क...