मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पारू थाने से लौटने के बाद घर में नौंवी की छात्रा के फंदे से लटक कर आत्महत्या करने के मामले में बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग छात्रा और उसके ब्वॉयफ्रेंड की पिटाई कर रहे हैं। इस पिटाई के बाद ही छात्रा अपनी मां के साथ पारू थाने पहुंची थी। 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पारू थाना पहुंचने के बाद छात्रा की मां ने पुलिस को आवेदन दिया था। इसमें उसने कहा है कि कुछ लोगों ने बसैठा बाजार के पास बाइक पर सवार छात्रा और आरोपित राजीव कुमार को पकड़ा था। मारपीट के बाद राजीव को मौके से भगा दिया गया था। छात्रा की मां ने आरोप लगाया था कि राजीव ने उसकी बेटी की साइकिल को फेंक दिया था और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर छान...