मुजफ्फरपुर, मार्च 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के आठ थानों के 26 कांडों में 14 साल से फरार 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात दीपक सिंह को बिहार एसटीएफ ने मिठनपुरा थाना के बीएमपी-6 के समीप सरसैयद कॉलोनी की सड़क पर गिरफ्तार किया। वह बीएमपी-6 के पास अपने एक रिश्तेदार के यहां मिलने जा रहा था। बीमएपी दुर्गा स्थान के पास से पैदल ही मोहल्ला में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। एक निजी विद्यालय के सामने उसे बिहार एफटीएफ ने पैदल जाते हुए पकड़ा। बिहार एसटीएफ की टीम को बनारस से दीपक सिंह का लोकेशन मिला था। बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक सिंह जब भी मुजफ्फरपुर पहुंचता है तो बीएमपी-6 के पास मोहल्ला में अपने रिश्तेदार के यहां ठहरता है। बिहार एसटीएफ के अधिकारी सादे लिबास में मोहल्ला में दीपक सिंह की रेकी कर रहे थे। मंगलवार को दीपक सि...