मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर। जिले का नवस्थापित पारू औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए उद्योग विभाग ने राशि स्वीकृत की है। इसके लिए 297 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसके लिए उद्योग विभाग के उप सचिव डॉ. प्ररेणा सिंह ने संकल्प जारी किया है। संकल्प पत्र में बताया गया है कि पारू के चैनपुर चिहुंटाहा में 250 एकड़, भोजपट्टी में 95 एकड़, चतुरपट्टी में 150 एकड़, हरपुर कपरफोरा में 120 एकड़, विशुनपुर सरैया में 85 यानी कुल 700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। पारू में नये औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि अधिग्रहण से औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा, जिससे विभिन्न प्रक्षेत्रों में निवेश तथा रोजगार के अवसर बढ़ंगे। लोगों का पलायन रुकेगा। नये शहरी क्षेत्रों का भी विस्तार होगा। यह मुजफ्फरपुर का बेला, मोतीपुर के बाद तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक क्षे...